100+ Whatsapp Jokes in hindi
1. : अपने एक दोस्त की मौत के बाद संता उसके घर गया और उसकी पत्नी से पूछा,भाभी जी, क्या मैं उनकी जगह ले सकता हूँ? भाभी: मुझे कोई ऐतराज़ नहीं है, क़ब्रिस्तान वालों से पूछ लो।
2. : एक बार एक डॉक्टर रात को सोया हुआ था। रात को अचानक डॉक्टर की नींद खुली उसने देखा कि उसका टॉयलेट पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है। उसने अपनी पत्नी से कहा, मैं अभी प्लम्बर को बुलाता हूं। पत्नी ने पूछा, तुम प्लम्बर को रात को तीन बजे बुलाओगे? डॉक्टर: हाँ क्यों नहीं, मैं तो बुलाऊंगा। हम भी तो जाते हैं रात को अगर कोई मरीज बीमार हो जाये। उसने प्लम्बर को फोन किया, शिकायत की और उसे रात को ही आने को कहा। प्लम्बर ने सुबह आने को कहा तो डॉक्टर ने फिर से वही बात कही, अगर मैं रात को मरीज देखने जा सकता हूं तो तुम क्यों नहीं आ सकते? रात को करीब 3:30 बजे प्लम्बर आंखों को मसलता हुआ पहुंचा। डॉक्टर ने उसे टॉयलेट दिखाया। प्लम्बर बाहर गया, वहां कुछ गोलियां पड़ी हुई थी। उसने दो गोलियां उठा कर टॉयलेट में डाल दी और डॉक्टर से कहा, अगर कोई फर्क नहीं पड़े तो सुबह फिर से मुझे कॉल कर लेना।
3. : एक लड़का एक कोचिंग सेंटर में प्री मेडिकल टेस्ट की तैयारी कर रहा था। फिजिक्स उस लड़के को बिलकुल समझ में नहीं आता था और सारे लेक्चर उसके सिर के ऊपर से निकल जाते थे। एक दिन उसने टीचर से पूछा, सर, हम लोग यहाँ डॉक्टर बनने की तैयारी करने आए हैं वैज्ञानिक बनने की नहीं, फिर हमें फिजिक्स क्यों पढ़ना पड़ता है? टीचर ने मुस्कुरा कर कहा, फिजिक्स मेडिकल साइंस के लिए बड़ा उपयोगी विषय है। यह लोगों की ज़िन्दगी बचाने में मदद करता है। लड़के ने हलके से व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा, अच्छा, वो कैसे सर? ज़रा हमें भी तो बताईये कि फिजिक्स से लोगों की जिंदगी कैसे बचाई जा सकती है? टीचर ने जवाब दिया, तुम जैसे गधों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने से रोक कर।
4. : आज पेश है कुछ सुपरहिट फिल्मों की सुपरहिट गलतियाँ: फिल रा-वन – फिल्म में शाहरुख दक्षिण भारतीय बने हैं, लेकिन जब उनकी मौत होती है तो उन्हें ईसाई परंपरा के अनुसार दफनाया जाता है, लेकिन बाद में हम देखते हैं कि उनकी अस्थियां पानी में बहाई जा रही हैं। इस प्रकार वो सेक्युलर बन जाते हैं और सभी को खुश कर देते हैं। फिल्म अमर अकबर एंथोनी – तीन लोग एक साथ एक ही महिला के लिए रक्तदान कर रहे हैं। अरे भई विज्ञान भावनाओं से बढ़कर थोड़े ही हैं। फिल्म लगान – यह फिल्म 18वीं सदी की कहानी है और उस वक्त एक ओवर में 8 गेंद हुआ करती थीं। लेकिन फिल्म में एक ओवर में 6 गेंदें दिखाई गई हैं। शायद 8 गेंद में फिल्म और भी लंबी हो जाती। फिल्म बागबान – अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी होली के तुरंत बाद 6 महीनों के लिए अलग हो जाते हैं। यानि मार्च से लेकर सितंबर तक के लिए। लेकिन इन्हीं 6 महीनों में वे वेलेंटाइन-डे मना लेते हैं, जो कि फरवरी में आता है और करवाचौथ मनाते हैं, जो अक्सर अक्टूबर में पड़ता है। क्या करें टाइम कम था भावनायें ज्यादा। फिल्म प्यार तो होना ही था – काजोल पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए रेल गाड़ी से एक स्टेशन पर उतरती है और उसकी गाड़ी छूट जाती है। बेचारी को शायद पता नहीं होगा कि रेल गाड़ी के हर डिब्बे में चार टॉयलेट होते हैं। फिल्म शोले – जया बच्चन पूरी फिल्म में लालटेन जलाती रहती हैं, क्योंकि गाँव में बिजली नहीं है। तो भाई ये बताओ कि वीरू जिस टंकी पर चढ़कर मरने गया था उसमें बिना बिजली के पानी क्या ठाकुर चढ़ाता था?