Student Teacher Jokes
1. : Me :- Baby Kurkure Khaogi ??
.
She :- Nahi
.
Me :- Kyu ??
.
She :- Kyun Ki ( Baby Ko Lays Pasand Hai )2. : पत्नी:- मै घर छोड़ कर जा रही हुपति:- मै भी निर्मल बाबा के पास जा रहा हुपत्नी:- मुझे मागने के लिएपति:- नही बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गयी है3. : “*तन की खूबसूरती एक नेमत है पर सबसे खूबसूरत आपकी “ज़बान” है .चाहे तो दिल “जीत” ले चाहे तो दिल “चीर” दे”*☺4. : एक गाँव में 10, साल
का लड़का अपनी माँ के साथ
रहता था।माँ ने सोचा कल मेरा बेटा मेले में
जाएगा,
उसके पास
10 रुपए तो हो,
ये सोचकर माँ ने खेतो में काम
करके शाम तक पैसे ले
आई।बेटा स्कूल से आकर
बोला खाना खाकर
जल्दी सो जाता हूँ, कल मेले में
जाना है।सुबह माँ से बोला –
मैं नहाने
जाता हूँ,नाश्ता तैयार
रखना,
माँ ने रोटी बनाई,
दूध
अभी चूल्हे पर था..!माँ ने देखा बरतन पकडने के लिए
कुछ नहीं है,
उसने गर्म पतीला हाथ से
उठा लिया,
माँ का हाथ जल
गया।बेटे ने गर्दन झुकाकर दूध
रोटी खाई और मेले में
चला गया।शाम को घर आया,तो माँ ने
पूछा – मेले में क्या देखा,10
रुपए
का कुछ खाया कि नहीं..!!बेटा बोला –
माँ आँखें बंद कर,तेरे लिए कुछ
लाया हूँ।माँ ने आँखें बंद की,तो बेटे ने उसके
हाथ में गर्म बरतन
उठाने
के
लिए लाई सांडसी रख दी।अब
माँ तेरे हाथ
नहीं जलेंगे।माँ की आँखों से आँसू बहने लगे।दोस्तों,
माँ के चरणों मे स्वर्ग है,
कभी उसे दुखी मत करो..!सब कुछ मिल जाता है,
पर माँ दुबारा नहीं मिलती।मेरी माँ
5. :पप्पू कॉलेज की लड़की से बोला : आइ लव यू, अब तुम मुझे बोलो…. गर्ल :मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ. . पप्पू : पगली सर को मत बोल, उनकी शादी हो गयी है6. : कल पुरे दिन फोन बजता रहा आराम भी ना कर पाया। आज दिमाग मे विचार आया, सभी को एक मेसेज डाला मुझे 5,00,000/- कि जरूरत है। कसम से दोस्तो, पूरे दिन चैन कि नींद सोया। एक काल भी नही आया, जिसको लगाया उसने भी नही उठाया।।7. : *”ठोकरें खाता हूँ पर*,
*शान” से चलता हूँ”*।
*”मैं खुले आसमान के नीचे*,
*सीना तान के चलता हूँ”* *”मुश्किलें तो सच है जिंदगी का*,
*आने दो- आने दो*”।
*”उठूंगा, गिरूंगा फिर उठूंगा और*,
*आखिर में “जीतूंगा मैं” यह ठान के चलता हूँ*”
शुप्रभात8. : एक बच्चे ने अपनी साइकिल पार्लियामेंट के पास खड़ी कर दी.पुलिस वाला देखकर बोला – तुम्हें मालूम नहीं, कि यह वी. आई. पी. क्षेत्र है ?
यहाँ से कितने सांसद, मन्त्री और बड़े-2 नेता इधर से गुजरते हैं.बच्चा मासूमियत से बोला – मैंने अपनी साइकिल को ताला लगा दिया है ! 🙂 :)9. : स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा,“दु:ख तो अपना साथी है,
सुख तो आता जाता है ।”अर्थ स्पष्ट करें ।संता :
”बीवी हमेंशा घर में होती है,
साली आती जाती रहती है ।”मास्टरजी ने भारतरत्न के लिए सिफारिश की है ॥10. : एक बार U.P के रहने वाले एक बाप ने जेल में बंद अपने बेटे को पत्र लिखा…” बेटा मुझे खेतो में आलू बोने है लेकिन में बुड्डा हो गया हूँइसलिए खेतो में खुदाई नहीं करपा रहा हूँ..काश की तू यहाँ होता तो हम मिलकर आलू बो देते…अब मुझे अकेले ही पूरा खेत खोदना पड़ेगा..”बेटे ने वापस पत्र लिखा -बापू तू पागल हो गया है क्या? तू खेत मतखोदना वहा मेने हथियार छुपा रखे हैं…अगर तूने खेत खोद दिए तो में बर्बाद हो जाऊंगा…❌लैटर भेजते ही दुसरे दिन कई पुलिस वाले उस किसान के खेत पर गए और हथियार ढूंढ़ने के लिए पूरा खेत खोद डाला..⭕लेकिन वहा उन्हें एकभी हथियार नहीं मिला..बेटे ने वापस पत्र लिखा – बापू अब तू खेत में आलू बो देना..मैं जेल से तेरी इतनी ही मदद कर सकता हूँ…”❓भाई U.P. का हूँ सेवा बाप की नही करूंगा तो कैसे चलेगा”: ईलाका कीसी का भी हो !!
पर धमाका हमारा ही होगा !!!हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,11. : सिपाही:- चल भाई ,
तेरी फाँसी का समय हो गया।कैदी:- पर मुझे तो फाँसी
20 दिन बाद होने वाली थी।सिपाही:- जेलर साहब कह कर गए हैं कि ” तू उनके गाँव का है ,
इसलिए तेरा काम पहले।•☆•☆•☆•☆•☆•☆•☆•☆•☆•☆•☆12. : एक जिम्मेदार पति की कहानी….
..
.
.
वह एक बार डॉक्टर के पास जाता है और कहता है कि
डॉक्टर साहब मेरी बीबी बहरी हो गयी है , मैं कमरे से आवाज़ लगते रहता हूँ , वो सुन नही पाती है ..!!डाक्टर – आप उन्हें यहाँ ले आइये !पति : नही डॉक्टर साहब,
मै उससे बहुत प्यार करता हूं और मै इस बारे में उसे कुछ भी नही बताना चाहता,
आप कोई दवा दे दीजिये जिसे मै उसे बिना कुछ कहे खिला दू…डॉक्टर : ठीक है, पहले आप एक टेस्ट कीजिये …
आप 40 फिट में जा के पुछिये HOW ARE YOU…
यदि वो नही सुन पाये तो फिर 30 फिट में जा के पूछिये…
फिर भी नही सुन पाये तो 20 फिट….
फिर 10 फिट….तब आप आकर मुझसे मिलियेगा, उस हिसाब से मै उनके लिए दवाईया सजेस्ट करूँगा..!!पति खुश हो कर रात को घर में जाता है, बीबी किचन में खाना बना रही होती है…पति 40 फिट से पूछता है…डार्लिंग आज खाने में क्या बना रही हो ????बीबी जवाब नही देती…30 फिट से :- ” स्वीटी आज खाने में क्या बना है ????कोई जवाब नही मिलता….20 फिट से :- जानू आज खाने में क्या बना है ????नो रिस्पॉन्स…10 फिट से, डार्लिंग आज खाने में क्या है ????फिर भी कोई जवाब नहीतो पति एकदम से पीछे चिपक के उससे पूछता है…..डार्लिंग आज खाने में क्या है ?????तब बेचारी पलट कर कहती है………………
.
.
.
..
.
बहरे 5 बार बता चुकी हूँ कि…
“आलू के परांठे” बनाये हैं..!!”13. : कभी किसी अंधे का मजाक ना करे ।।एक अँधा आदमी एक फाइव स्टार होटल
में
गया !
होटल मैनेजर ने उससे पूछा :- ये
हमारा मीनू है, आप क्या लेंगे सर?
अंधा आदमी :- मैं अँधा हूँ, आप
मुझे
अपनी किचन से, चम्मच को आपके खाने
के
आइटम में डुबोकर ला दें, मैं उसे
सूंघ कर,
आर्डर कर दूँगा!
मैनेजर को यह सुनकर
बड़ा ही आश्चर्य हुआ,
उसने मन ही मन में सोचा कि, कोई
आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है
कि हमने
आज क्या बनाया है, पकाया है !
मैनेजर ने जितनी बार भी, अपने
अलग-अलग
खाने के आइटम में, चम्मच डुबाकर,
अँधे
आदमी को सुंघाई, अंधे ने
सही बताया कि वो क्या है,
और अँधे ने सूंघ कर ही खाने
का आर्डर
किया !
हफ्ते-भर यही चलता रहा.
अँधा सूंघकर, आर्डर देता और
खाना खा कर
चला जाता !
एक दिन मैनेजर ने, अँधे
आदमी की परीक्षा लेने
की सोची कि यह
सब एक अँधा आदमी सूंघकर कैसे
बता सकता है ?
मैनेजर किचन में गया और
अपनी पत्नी मीना से बोला कि, तुम
चम्मच को अपने होठो से गीला कर दो !
मीना ने चम्मच को अपने होठों पर
रगड़
कर चम्मच मैनेजर को दे दी!
मैनेजर ने वो चम्मच अँधे
आदमी को ले जा कर
दी और बोला, बताओ आज हमने
क्या बनाया है ?
अँधे आदमी ने चम्मच को सूंघा और
बोला :-
.
.
.
.
.
.
…….
ओह मायी गोड! मेरी क्लासमेट
मीना यहाँ काम करती है !
मैनेजर अभी तक
बेहोश है
।।।।।।”^(oo)^14. : बच्चा ।। मैडम जी मै अंदर अा जाऊँमैडम ।। बाकी सब बच्चे टाइम से क्लास में आ गये। तुम लेट कैसे आये।।।।बच्चा ।। झुंड में तो गीदड आते है।
शेर तो अकेला ही आता है।।।।दे थप्पड पे थप्पड ।।।।15. :जब लड़के क्लास में बाते करते है तो:-
.
.
मास्टर: बच्चों, तुंम लोग शोर मचा रहे हो,
क्लास से बहार जाईये!
.
.
.
अगर जब लड़कियां बातें कर रही हो तब:-
मास्टर: क्या बाते चल रही हैं,
जी हमे भी बता दो 16. :टिचर- अगर दुनिया में बिजली नहीं
होती तो टीवी कैसे देखते?
-.-
-.-
पप्पू- मोमबत्ती जला के।