Jokes In Hindi
1. : लड़के मोटे हो या पतले,
पड़ोसियों का लॉजिक एक जैसा रहता है
“बियर पी के मोटा हो रहा है लड़का..
गांजा फूंक फूंक के पतला हो गया है लड़का
�
2. : पप्पू और उसका दोस्त आठवीं में आठवीं बार फ़ैल हो गए������
दोस्त : चल खुदखुशी कर लेते हैं पप्पू : साले, पागल हो गया है क्या??? अगले जनम में फिर नर्सरी से शुरू करना पड़ेगा!!!��
3. : दारू पीते हुए 3 दोस्त-
पहला दोस्त: भाई, बुलेट से लद्दाख चलेंगे।
दूसरा दोस्त: हां भाई, बिल्कुल चलेंगें।
तीसरा दोस्त: यार, लेकिन अपने पास तो साइकल भी नहीं है!!
पहला दोस्त: कमीने हमें पता था, तू दारू पी ही नहीं रहा, सिर्फ नमकीन खा रहा है।
��
4. : 3 ईडियट (पार्ट 2)
रैंचो क्लास में मुस्कुराता रहता है।
टीचर—” आप मुस्कुरा क्यूँ रहे हो ? “
रैंचो—” आज पहली बार फेसबुक में अकाउंट बनाया है। बहुत मजा आ रहा है। “
टीचर—” ज्यादा मजा लेने की जरूरत नहीं है। ये बताओ पोस्ट (Post) किसे कहते हैं ? “
रैंचो—” वो सबकुछ जो फेसबुक में भेजते है post कहलाती है। “
टीचर—” ज़रा विस्तार से समझाओगे। “
रैंचो—” सर, जो भी लोग फेसबुक पर डालते हैं, वो post है। घूमने गए, फोटो डाल दिया–post है, मैच देखा, स्कोर डाल दिया–post है, सर।
सर, एक्चुली हम post से घिरे हुए हैं।
कैटरीना की पिक से रोनाल्डो की किक तक, सब कुछ post है, सर।
एक सैकेंड में कमेन्ट, एक सैकेंड में लाइक।
.
कमेन्ट–लाइक….
कमेन्ट–लाइक….
कमेन्ट–लाइक….”
टीचर—” शट अप। अकाउंट बनाके ये करोगे। कमेन्ट-लाइक…..कमेन्ट-लाइक ?
हाँ…चतुर तुम बताओ। “
चतुर—” पिक्चर्स, टेक्स्ट आर वीडियोज पोस्टेड थ्रू मोबाइल आर टैबलेट आर लैपटाप आर डेस्कटाप वाया डिफरेंट आपरेटिंग सिस्टम्स यूजिंग इंटरनेट ऑन फेसबुक इज काल्ड ए पोस्ट। “
टीचर—” एक्सीलेंट ! “
रैंचो—” पर सर, मैंने भी तो वही बोला, सीधे सादे शब्दों में। “
टीचर—” सीधे सादे शब्दों में करना है, तो ऑर्कुट या ट्विटर के पेजेस पे एकाउंट बनाओ। “
रैंचो—” लेकिन सर, दुसरे साइट्स भी तो…..”
टीचर—” गेट आउट ! “
रैंचो—” क्यों, सर ? “
टीचर—” सीधे शब्दों में, बाहर जाइए। “
(रेंचो, बाहर जाता है और फिर लौट कर आता है।)
टीचर—” क्या हुआ ? “
रैंचो—” कुछ भूल गया था, सर। “
टीचर—” क्या ? “
रैंचो—” ए यूटिलिटी बटन गिवन टू अस, टू प्रोटेक्ट अवर प्राइवेट डाटा, पिक्चर्स, मैसेजेस आर पर्सनल इनफार्मेशन फॉर बींग स्टोलन आर यूज्ड फॉर बेड परपज बाय हैकर्स आर एनीवन एल्स…..”
टीचर—” अरे, कहना क्या चाहते हो ? “
रैंचो—” लॉगआउट सर, लॉगआउट करना भूल गया था। “
टीचर—” तो सीधा, सीधा नहीं बोल सकते थे ? “
रैंचो—” थोड़ी देर पहले कोशिश की थी सर, लेकिन आप को पसंद नहीं आया। “�
5. : मारवाडी को फांसी की सजा सुनाई गयी ..
जज ने पूछा- कोई आखिरी ख्वाहिश?
मारवाडी – म्हारी जगह थे लटक जाओ!! �
टैंशन वाला जोक
एक बहुत सुंदर लडकी ने आपसे कार मै लिफ्ट मांगी..रास्ते मे उसकी तबियत अचानक खराब हो गयी…आप उसे हाॅसपिटल ले गये ….डाॅक्टर बोला : मुबारक हो आप बाप बनने वाले हैं …!
लो साला हो गयी टेंशनआप बोले मैं इसके बच्चे का बाप नहीं हूं…लडकी बोली यही मेरे इस होनेवाले बच्चे का बाप है…!और टैंशन…डॉक्टर ने पुलिस बुलाई और आपका मैडिकल चैक अप हुआ…!रिपोर्ट आयी की आप तो कभी बाप बन ही नहीं सकते..!!साला और टेंशन…आपने थॅंक गॉड कहा और बाहर आगये…!फिर याद आया की आपके घर मै दो बच्चे हैं वो किसके हैं …??रियल टेंशन
Manibhai अपनी बिल्ली से तंग
आकर उसे दूर
छोड़ आया..
,
घर आया तो बिल्ली
वापिस आ चुकी थी..
,
वो दूसरी बार छोड़ कर आया
और बिल्ली फिर से वापिस आ गयी..
,
अब तीसरी बार वो उसे बहुत
दूर जंगल में छोड़ने गया…
वापिस आते समय रास्ते में उसने
अपनी बीबी को फ़ोन किया
और पूछा,
,
“बिल्ली घर आ गयी क्या..??”
,
बीबी: हाँ..आ गयी!!
,
Manibhai: उस कमीनी को भेज यहाँ..
,
मैं रास्ता भूल गया हूँ..