Tuesday, October 18, 2022
HomeSad ShayariSad Shayari Girl In Hindi 2021

Sad Shayari Girl In Hindi 2021

People Searching for Sad Shayari Girl In Hindi and Sad Shayari for Girl In Hindi 2021 so here we present sad shayari girl in hindi.

मैंने इश्क़ की कुछ कहानियाँ लिखी थी, चाहतो से भरी कुछ नादानियाँ लिखी थी, उसने पढ़ा और एक पल में कह दिया Neha तूने,  मोहब्बत नहीं बेमानिया लिखी थी

प्यार हर बार जाताना जरुरी है किया, मान भी जाओ मानना जरुरी है किया, हां तुमसा नहीं मगर तुमसे है, सुनो दरमियान हमारे जमाना जरुरी है किया

अपने आप को परेशान कर रहे है, जान कर किसी को अन्जान कर रहे है, जिनसे कभी बात होना ना मुमकिन था, आज उनके हवाले अपनी जान कर रहे है

सच्ची मोहब्बत सच्चे आशिकों के कभी पास नहीं आती है, सो जाया करती थी अक्सर जल्दी मै अब वो नींद ना जाने कहा उड़ जाती है, और निकल आते है वो आँसू आज भी उसको याद करके यारो, और यकीं मानो आंसुओं के साथ नींद बड़ी गजब आती है

दिल को थोड़ा आराम आने लगा है , अब जिक्र तेरा सरेआम आने लगा है, घरवाले शक करने लगे है माजरा किया है, अब नींद में भी तेरा नाम आने लगा है

चलो चले कही घूमने तुम्हे चाय हम पिलायेंगे, पसंद जो आये कहना हमसे सब तुम्हे दिलाएंगे, कोई पूछेगा कोई हमसे किया कुछ है कैसा रिश्ता है, पकड़ेंगे हम हाथ तुम्हारा जान हम बातएंगे

Sad Status Shayari Quotes For Girls in Hindi

बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ,
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का…!!

एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलता है वो दिल से

हर रात जान बूझकर रखती हूँ दरवाज़ा खुला,
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले!!

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहाँ कर दो,
फिर कोई हम सा बेजुबां मिले ना मिले!!

एक ही शख्स से मतलब था,
वो भी मतलबी निकला!!

आने वाला कल अच्छा होगा,
बस इसी सोच मे आज बीत जाता है!!

ज़िन्दगी जोकर सी निकली,
कोई अपना भी नहीं, कोई पराया भी नहीं!!

वो बोलते रहे हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे.

हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते!!

Read this Most Searches Sad Shayari

In Hindi And Hinglish

याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है ,

तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया 


Yaad Banakar Jo Too Mere Sath Rahate Hai 

Tere Is Ehasaan Ka 100 Baar Shukriya

अपने साथ हूँ न तेरे पास हूँ

मैं कई दिनों से यूं ही उदास हूँ

Apane Sath Hoon  Na Tere Paas Hoon

Main Kai Dinon Se Yoon Hi Udas Hu

अल्फाजों की समझ नहीं है मुझमें

हाँ पर जज्बात लिखने का हुनर जानकी हूँ

Alphajono Ki Samajh Nahi Hai Mujhame

Haan Par Jajbaat LikhaneKa Hunar Janati Hoon

Sad Shayari Girl
Sad Shayari Girl

इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी

इश्क़ ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं

Itana Bhi Dard Na De A Jindagi

Ishq Hi Kiya Tha Koi Qatl To Nahi

तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी

अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी

हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे..!!

लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है..!!

देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने इश्क बेमिसाल किया था..!!

उसे नफरत से क्या डराओगे,
जिसे मोहब्बत से ज्यादा नफरत ही मिली हो..!! 

मुझे पूरा समझने की चाह में,
लोग बीच में नफरत करने लगते हैं..!!

नफरत करनी हर किसी को नहीं आती,
ये तो बस प्यार में जख्मी लोगों का काम है..!!

तेरे नाम की सुबह मंज़ूर नहीं,
अब तो तेरे ज़िक्र से भी नफरत होने लगी..!!

मोहब्बत करने से फुरसत नहीं मिली दोस्तो,
वरना हम करके बताते नफरत किसको कहते हैं..!!

My Other Website

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments